In view of the rising Covid-19 case at the Corona Second Wave in Bihar, students in Sasaram took to the road against the Bihar government's order to close all private and government schools, colleges and educational institutions. Students of the city's coaching institute vandalized the road against the ongoing guidelines to prevent corona infection.
बिहार में कोरोना सेकेंड वेव में बढ़ते कोविड-19 केस को देखते हुए बिहार सरकार के तमाम निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के खिलाफ सासाराम में स्टूडेंट्स सड़क पर उतरे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के खिलाफ शहर के कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स ने सड़क पर तोड़फोड़ की।
#Bihar #Coronavirus #Sasaram